रांची, अगस्त 28 -- रांची, संवाददाता। झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) ने हेड कोच, कोच और असिस्टेंट कोच पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी कर ली है। गुरुवार को जेएसएसपीएस ने 28 चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की। 16 से 20 जून के बीच आयोजित साक्षात्कार के बाद 13 खेलों के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। इनमें ब्रज भूषण मोहंती (बॉक्सिंग हेड कोच), फणिन्द्र नाथ दास (तीरंदाजी हेड कोच) और अशुतोष के राय (ताइक्वांडो कोच) जैसे नाम शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जल्द जारी किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए जेएसएसपीएस की वेबसाइट या ईमेल jsspscareers@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...