लोहरदगा, दिसम्बर 12 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा समाहरणालय में शुक्रवार को जेएसएलपीएस की बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता करते हुए डीसी डा ताराचंद ने की। बैठक में सर्वप्रथम वित्तीय वर्ष 2025-26 में एनआरएलएम अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन और क्लस्टर लेवल फेडरेशन पर चर्चा हुई। जिसमें सभी प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधकों को ऐसे गठित समूह, संगठन, फेडरेशन को अधिकतम फण्ड उपलब्ध कराने के लिए अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। न्यूनतम डेढ़ लाख रूपये से लेकर अधिकतम 20 लाख रूपये प्राप्त करनेवाले समूह, संगठन, फेडरेशन की मानिटरिंग की जाए। इस दिशा में बेहतर कार्य करनेवाले बीपीएम को सम्मानित किया जाएगा। फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान अंतर्गत ऐसे महिलाओं को चिन्हित करने का निदेश दिया गया जो इस अभियान का लाभ लेने के बावजूद हड़िया बेचने का कार्य ...