दुमका, मई 22 -- दुमका, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना के अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसायटी (जेएसएलपीएस) एवं जिला उद्योग केंद्र दुमका के संयुक्त तत्वावधान में जेएसएलपीएस सभागार दुमका में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परियोजना प्रबंधक जेएसएलपीएस निशांत एक्का के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, जिला संसाधन व्यक्तियों एवं अन्य प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक दास कुमार एक्का द्वारा पीएमएफएमई योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने योजना की प्रमुख विशेषताओं, पात्रता, अनुदान सहायता एवं लाभार्थियों को मिलने वाले अन्य तकनीकी व प्रशासनिक सहयोग के बारे में...