घाटशिला, जून 3 -- मुसाबनी। जेएसएलपीएस के अंतर्गत सामाजिक विकास कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर कार्य करने के लिए जेंडर सीआरपी सदस्यों की चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 30 मई को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 33 परीक्षार्थी 10 पंचायत से चयन परीक्षा में शामिल हुए थे। इसी परीक्षा के तहत मंगलवार को अंतिम सामुदायिक एवं साक्षात्कार चयन परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें सीआरपी सदस्यों का अंतिम चयन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश हेस्सा ने बताया कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए जेंडर सीआरपी सभी पंचायत में पांच विषय पर कार्य करेंगे। जिसमें विद्यालय, आंगनबाड़ी, जन वितरण प्रणाली दुकान, पंचायती राज, स्वास्थ्य आदि शामिल है। इसके साथ ही यह सभी सीआरपी सदस्य दहेज प्रथा, डायन प्रथा, बाल वि...