सिमडेगा, जनवरी 29 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। विधायक भूषण बाड़ा के नेतृत्‍व में जेएसएलपीएस के महिला विकास मंडल से जुड़ी कर्मचारियों ने ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पाण्‍डेय से मुलकात कर एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही ज्ञापन के माध्‍यम से जेएसएलपीएस के साथ महिला विकास मंडल संघ के एकरारनामा का विस्‍तार एवं अन्‍य सहयोग कराने की मांग की है। ज्ञापन में कहा है कि एनआरएलएम परियोजना के तहत जेएसएलपीएस के साथ अनुबंध का विस्‍तार 31 मार्च 2025 तक किया गया है। वर्तमान में राज्‍य के पांच जिले के 14 प्रखंडों में महिला संघ संचालित हैं। वर्तमान समय में संस्‍था से 16426 महिला मंडल के साथ दो लाख से अधिक परिवार जुड़े हैं। बताया गया कि एक अप्रैल 2025 से संघ का एकरारनामा का विस्‍तार नहीं होने की जानकारी प्राप्‍त है। कर्मचारियों ने कहा कि संघ के एकरारनामा का विस्‍तार न...