चतरा, नवम्बर 15 -- प्रखंड मुख्यालय के बाजार टांड़ स्थित जेएसएलपीएस और सीएलएफ कार्यालय कुंदा में शुक्रवार को झारखंड के 25 वां वर्ष गांठ के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा व सीओ दीपक कुमार मिश्रा शामिल हुए।कार्यक्रम में प्रखंड के 49 ग्राम संगठन के महिला शामिल थे।झारखंड के 25 वर्ष का उपलब्धि के बारे में जानकारी दिया गया।अगले पांच साल में अपने गांव के विकास के कार्य योजना बताया।जिसमें जेंडर प्रतिज्ञा स्वास्थ्य सपथ सखी मंडल का निर्माण, सखी मंडल के 100 प्रतिशत ऋण वापसी एकल महिला का चयन समेत अन्य योजना का चयन किया गया।मुख्य अतिथि ने कहा कि जेएसएलपीएस से जुड़ कर महिला आत्मनिर्भर बन रहे है। सखी मंडल के कई महिला बैंक से ऋण लेकर उससे रोजगार कर अपना तथा अपने परिवार को भरने पोषण कर आगे बढ़ रही है।ब...