रांची, जून 15 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। जेएसएलपीएस के बर्खास्त कर्मचारियों सचिन साहु और अमित कुमार दास से 17.14 लाख वसूली का आदेश दे दिया गया है। जेएसएलपीएस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने दो बर्खास्त कर्मचारियों से 17.14 लाख रुपये की वसूली का आदेश है। इन कर्मचारियों को मार्च 2025 में वित्तीय अनियमितता के आरोप में बर्खास्त किया गया था। बर्खास्तगी से पहले दोनों को 20 महीने तक निलंबित रखा गया। निलंबन की अवधि में उन्हें 50 प्रतिशत वेतन दिया गया। संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों को निलंबन की अवधि में नियमित सरकारी कर्मचारियों की तरह दिया गया 50 प्रतिशत वेतन विवाद का विषय बना हुआ है। सचिन साहु और अश्विनी कुमार दास जेएसएलपीएस में संविदा के आधार पर नियुक्त हुए थे। सचिन साहु लातेहार में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर और अश्विनी दास डिस्ट्रिक्ट फाइनांस मै...