पलामू, सितम्बर 16 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। उप विकास मोहम्मद जावेद हुसैन ने सोमवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला समन्वय समिति की बैठक पलामू समाहरणालय में कर झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसायटी के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने जेएसएलपीएस के सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को कार्य में तेजी लाते हुए लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि किसी भी बैंक शाखा में किसी भी प्रकार का लिंकेज, व्यक्तिगत ऋण अथवा बीमा क्लेम संबंधित दस्तावेज लंबे समय से लंबित है तो इसकी त्वरित सूचना वरीय पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करें। बैठक में जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने समूह का क्रेडिट लिंकेज, ऋण निकासी, बीमा क्लेम सेटलमेंट, व्यक्तिगत ऋण में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्य के अनुरूप अगस्त माह तक की प्रगति को पेश किया। उप विकास आयुक...