सिमडेगा, नवम्बर 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जेएसएलपीएस के द्वारा जिले के 491 ग्राम संगठनों में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया गया कि दिन के 11 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में ग्राम संगठनों के कार्यालयों में बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित हुईं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्राम संगठन की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी समूह की दीदियों ने सामूहिक रूप से लैंगिक समानता, बाल विवाह निषेध, डायन-बिसाही उन्मूलन, महिलाओं के विरुद्ध हिंसा समाप्ति, स्वास्थ्य-पोषण जागरूकता और संगठन के 10 सूत्रों का पालन करने की शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान आयोजित विशेष बैठक में झारखंड राज्य के गठन के बाद बीते 25 वर्षों की विकास यात्रा पर चर्चा की गई। सामुदायिक निवेश निधि और बैंक ऋण की शत-प्...