दुमका, जनवरी 3 -- दुमका। जिले के सदर प्रखंड में जेएसएलपीएस के से जोड़ने के उद्देश्य से 111 सिलाई मशीनों का वितरण किया गया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं की आय में वृद्धि कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। इसी क्रम में सखी मंडल की दीदियों के लिए जिला स्तरीय 10 दिवसीय सिलाई मशीन असेंबल एवं संचालन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान दीदियों को सिलाई मशीन के विभिन्न पार्ट्स की जानकारी, मशीन असेंबल, संचालन एवं रख-रखाव से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख मिनोदी सोरेन उपस्थित रही। साथ ही अंचल अधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मंडल, जिला परियोजना प्रबंधक निशांत एक्का एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि जेएसएलपीएस के माध्यम से सखी...