गढ़वा, नवम्बर 22 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जेएसएलपीएस के कर्मी महंगाई के अनुसार न्यू एचआर पॉलिसी (एनएमएमयू) मॉडल लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। अनिश्चितकालीन हड़ताल के पहले दिन कर्मियों ने जिला परिषद भवन के पास धरना दिया। अनिश्चितकालीन हड़ताल में जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, लेखापाल, प्रखंड सहायक, सामुदायिक समन्वयक सहित विभिन्न पदों पर कार्यरत 113 कर्मी शामिल हैं। उक्त अवसर पर कर्मियों ने कहा कि सरकार को हमारी मांगों पर विचार करनी होगी क्योंकि हमलोग सरकार की ओर से जारी निर्देश निर्देशों का पालन करने के साथ-साथ योजनाओं के क्रियान्वयन में भी पूरी निष्ठा के साथ कार्य करते हैं। कर्मियों ने कहा कि एनएमएमयू केंद्र सरकार के आदेशानुसार सभी राज्यों को 2024 के अंत तक लागू करना था। मग...