लोहरदगा, नवम्बर 21 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी राज्य संघ के आह्वान पर अपनी लंबित मांगों के समर्थन में लोहरदगा जेएसएलपीएस इकाई के लेवल पांच से आठ स्तर के तक के सभी कर्मी के 21 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। धरने पर बैठे कर्मियों ने कहा कि पांच सूत्री मांगों को लेकर कर्मियों ने पूर्व में सात और आठ अक्तूबर को जेएसएलपीएस राज्य कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया था। इस पर जेएसएलपीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सभी मांगों पर एक माह में पूरा कर देने का आश्वासन दिया था। इसके एक माह बीत जाने के बाद भी पांच सूत्री मांगों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे क्षुब्ध होकर सभी कर्मचारी 21 नवंबर से हड़ताल में चले गए। हड़ताल के पहले दिन जेएसएलपीएस कर्मियों ने जिला कार्यालय में पांच सूत्री मांगों के समर्थन में...