रामगढ़, जनवरी 10 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) रामगढ़ की ओर से बीसी सखियों की क्षमता संवर्धन एवं आय वृद्धि के उद्देश्य से एक दिवसीय एक्सपोज़र विज़िट का आयोजन हुआ। इसमें जिले के सभी प्रखंडों से कुल 22 बीसी सखियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बीसी सखियों के बैंकिंग लेन-देन (ट्रांजेक्शन) की संख्या (400 से अधिक प्रति माह) में वृद्धि करना, उनकी कार्यकुशलता को सुदृढ़ करना तथा बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से उनकी आय बढ़ाना था। प्रतिभागी बीसी सखियों को सफल एवं सक्रिय बीसी सखियों के कार्यस्थलों का भ्रमण कराया गया। जिससे वे जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्यप्रणाली को समझ सकें। इस क्रम में चितरपुर प्रखंड स्थित बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) की बीसी सखी अनीता देवी तथा गोला प्रखंड के मगनपुर क्षेत्र में कार्यरत...