चाईबासा, मई 8 -- गुवा । किरीबुरू क्षेत्र के कुछ बच्चे हाल ही में किसी कारणवश अपने घर से भटक कर जमशेदपुर पहुंच गए थे। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा और वापसी को लेकर परिजनों की चिंता स्वाभाविक थी। इस संवेदनशील मामले में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की अहम भूमिका रही। जेएसएलपीएस किरीबुरू न्याय सलाह केंद्र की पैरालीगल वॉलेंटियर रीना दास और जेंडर सीआरपी हीरामनी बारला,अनिता पान ने बच्चों की पहचान, ट्रेसिंग और संवाद के जरिये स्थिति को समझा। वहीं, किरीबुरू थाना प्रभारी राहुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर बच्चों की खोज और वापसी में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। यह घटना समाज और प्रशासन के बीच तालमेल की मिसाल बन गई है। न केवल बच्चों को सुरक्षित उनके घर लौटाया गया, बल्कि उनके मानसिक और भावनात्मक स्थिति की भी देखभ...