गोड्डा, दिसम्बर 2 -- ठाकुरगंगटी । मंगलवार को जेएसएलपीएस कार्यालय ठाकुरगंगटी में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था प्रदान से जुड़े तकनीकी सहयोगी आशुतोष कुमार एक्जीक्यूटिव को भावपूर्ण विदाई दी गई। आशुतोष कुमार लंबे समय से आजीविका गतिविधियों में पलाश जेएसएलपीएस को तकनीकी सहयोग प्रदान करते आ रहे थे। समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आशुतोष कुमार का स्वभाव अत्यंत सरल, सहयोगी एवं अनुकरणीय रहा है। उन्होंने आजीविका से संबंधित सभी गतिविधियों में अपनी तकनीकी दक्षता एवं बारीकी से किए गए मार्गदर्शन के माध्यम से संगठन को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी कार्यकुशलता, निष्ठा और सकारात्मक दृष्टिकोण हमेशा टीम के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। पलाश जेएसएलपीएस परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्...