रांची, मई 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस दीपक रोशन की पीठ में जेएसएलपीएस (झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी) में कार्यरत कर्मियों के मानदेय बढ़ाने की मांग वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई। अदालत ने केंद्र, राज्य सरकार और जेएसएलपीएस से जवाब मांगा है। इस पर अगली सुनवाई सात जुलाई को होगी। इस संबंध में जेएसएलपीएस में कार्यरत पीआरपी और बीएपी की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। सुनवाई के दौरान प्रार्थियों की ओर से अधिवक्ता अनिल कुमार और अंकितेश कुमार झा की ओर से बताया गया कि राज्य में करीब 700 कर्मियों की नियुक्ति पीआरपी और बीएपी के रूप में हुई थी। 2016 में हुई नियुक्ति से कार्यरत कर्मियों का कार्य महिला सहायता समूह को ट्रेनिंग देना था। इसका प्रबंधन सरकार की ओर से किया जाता था, लेकिन बाद में सहायता समूह कर...