गिरडीह, नवम्बर 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ जिला इकाई (सम्बद्ध-झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ) ने छह सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार से अनिश्तिकालीन धरना शुरु कर दिया है। शुक्रवार को जेएसएलपीएस कार्यालय के समक्ष कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। कर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने उनकी मांगें नहीं सुनी तो वे लोग सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे। हड़ताल में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि पलाश जेएसएलपीएस के एल-5 से एल-8 तक के कर्मियों के लिए छह सूत्री मांगें सरकार के समक्ष रखी गई है। संघ ने स्पष्ट कहा है कि वर्षों से उठाई जा रही मांगें अभी तक अधूरी हैं। जिसके कारण कर्मियों में गहरा आक्रोश है। कहा गया कि पलाश जेएसएलपीएस के कर्मी राज्य के ग्रामीण इलाकों में आजीविका संवर्धन, म...