रामगढ़, सितम्बर 19 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ की ओर से आहूत दो दिवसीय कलमबंद हड़ताल में जेएसएलपीएस के 7 और 8 स्तर के कर्मियों ने भाग लिया। इसके तहत दो दिन कलमबंद हड़ताल करके अपने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में एकजुटता का परिचय दिया। वक्ताओं ने कहा कि पांच सूत्री मांग के तहत जेएसअलपीएस कर्मियों को स्थायीकरण की सूची में शामिल किया जाए। साथ ही एनएमएमयू पॉलिसी लागू करने, निचले कर्मी को आंतरिक पदोंन्नति देने, वार्षिक वेतन वृद्धि 10% स्वत: लागू करने, गृह जिला के निकटम प्रखंड में स्थानांतरण की मांग दोहराया। कहा कि जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदेही जेएसएलपीएस प्रबंधन की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...