देवघर, नवम्बर 24 -- समाहरणालय के निकट झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ जिला इकाई देवघर सम्बद्ध अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जेएसएलपीएस कर्मी 21 नवंबर से 6 सूत्री लंबित मांगों के समर्थन में अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इसे लेकर हड़ताल पर कर्मियों द्वारा सोमवार को जिले में धरना प्रदर्शन किया गया। इस संबंध में संघ के जिला सचिव सह राज्य महासचिव मोहम्मद ताहिर ने लंबित मांगों के बारे में कहा कि केंद्र सरकार के आदेशानुसार सभी राज्यों को 2024 के अंत तक एनएमएमयू पॉलिसी लागू करना था, जो अभी तक नहीं हुआ है। जिसे अतिशीघ्र बिना काट छांट किए लागू की जाए, ताकि इस महंगाई के दौर में सभी कर्मचारियों को कुछ आर्थिक सहयोग मिल पाए। पलाश जेएसएलपीएस सोसाइटी एक्ट को खत्म करते हुए आजीविका कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए एवं राज्य कर्मियों की भांत...