गिरडीह, सितम्बर 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने मंगलवार को जेएसएलपीएस के आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के अंतर्गत सवारी वाहन की चाबी देते हुए इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। योजना का उद्देश्य सुदूर क्षेत्र को यातायात सुविधा से जोड़कर सखी मंडल को आजीविका उपलब्ध कराना है। कहा कि सखी मंडल व संकुल संगठन को प्रति वाहन 6 लाख रुपए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया गया है। दीदियों को नियमित चलने और लेखा-जोखा रखने पर बल दिया, जिससे आय-व्यय का पता चल सके। कहा कि सखी मंडल की दीदी को इस योजना से नयी आजीविका का अवसर से जोड़ा गया जिससे गांव की दीदी को लाभ मिल सके। प्रथम चरण में चार प्रखंडों की 8 दीदियों को संकुल संगठन द्वारा राशि उपलब्ध कराई गई। कहा कि योजना के तहत आजीविका संगठनों की दीदियों को वाहनों की उपलब्धता हो जाने से ये महिला...