रांची, फरवरी 20 -- रांची। विशेष संवाददाता झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी) के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार सिन्हा अवमानना के एक मामले में गुरुवार को हाईकोर्ट में हाजिर हुए। जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने निदेशक से कोर्ट के आदेश का पालन अब तक नहीं किए जाने का कारण पूछा और कहा कि यह अवमानना के दायरे में आता है। इस पर निदेशक की ओर से शो कॉज का लिखित जवाब दाखिल किया गया। अदालत ने प्रार्थी को अपना पक्ष रखने का निर्देश देते हुए सुनवाई 21 मार्च को निर्धारित की। साथ ही एमडी को अगली सुनवाई में निजी तौर पर हाजिर होने से छूट प्रदान की। इस संबंध में जीतेंद्र कुमार यादव सहित अन्य की ओर से हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की गई है। याचिका में कहा गया है कि जेएसएमडीसी में संविदा पर कार्यरत कर्मियों को वर्ष 2012 में नियमित कर दिया गया। लेकिन उन्हें न...