रांची, सितम्बर 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड स्टेट फैकल्टी डेवलपमेंट अकादमी (जेएसएफडीए) उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखंड सरकार की ओर से स्थापित संस्था है, इसका उद्देश्य शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और विद्यार्थियों की क्षमता वृद्धि कर उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। इसी क्रम में जेएसएफडीए आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के साथ समझौता कर 15-17 सितंबर तक तीन दिवसीय संकाय संवर्द्धन कार्यक्रम (एफडीपी) आयोजित करने जा रहा है। यह कार्यक्रम नेतृत्व विकास और टीम निर्माण पर केंद्रित होगा। इसमें वरिष्ठ स्तर पर कार्यरत शिक्षकों और प्रशासकों को नेतृत्व क्षमता, प्रबंधन कौशल और तनाव प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। सफल प्रतिभागियों को जेएसएफडीए और आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से संयुक्त प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। ...