फिरोजाबाद, जुलाई 30 -- फिरोजाबाद। जेएस विवि की फर्जी डिग्रियों का मामला अभी ठंडा नहीं हो रहा है। रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। 2082 में से 400 की जगह 1682 डिग्री फर्जी मिलने के बाद बीपीएड के 203 में से 202 अभ्यर्थियों की डिग्री फर्जी निकली है। इनमें से 165 शिक्षकों को ट्रेस कर लिया गया है। जयपुर एसओजी ने इन पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। इनकी नौकरी तो जाएगी ही, अब तक दिए गए वेतन की भी रिकवरी होगी। जयपुर एसओजी के एएसपी धर्माराम गिला के अनुसार जेएस विवि के मोहित गुप्ता जो विवि के सर्वर को ऑपरेट करता था उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। उसने बताया कि विवि के इसी सर्वर से सभी अंकतालिकाओं को प्रिंट किया जाता था। पूर्व में जयपुर एसओजी विवि से हार्ड डिस्क को लेकर गई थी लेकिन इसका डाटा रिकवर नहीं हो रहा था। मोहित पर जब एसओजी ने सख्ती की तो वह ड...