चतरा, अक्टूबर 16 -- चतरा, संवाददाता। राज्य के सरकारी कार्यों में बैठने वाले अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। एक आम आदमी को जन्म प्रमाण पत्र बनाने से लेकर वृद्धा पेंशन और जमीन संबंधी छोटे मोटे कार्यों के लिए रिश्वत देना पड़ता है। उक्त बातें झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोरचा के सुप्रिमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो ने गुरूवार को शहर के काली पहाड़ी मैदान में आयोजित पार्टी के जनसभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि आज माफिया,तस्कर और अपराधी खुले आम तस्करी और गुंडागर्दी फैला रहे हैं, लेकिन राज्य की पुलिस गरीब लोगों को हेलमेट चेकिंग के नाम पर परेशान करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि जिले मे संचालित कोल कंपनियां अधिकारियों और दलालों से सांठगांठ कर जमीन देने वाले मूल रैयतों का शोषण कर रही है। इसके पूर्व चतरा आगमण पर जयराम महतो को पार्टी के कार्...