रांची, मार्च 19 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में जेएलकेएम महिला मोर्चा की केन्द्रीय अध्यक्ष दमयंती मुंडा ने बुधवार को प्रभारी सीओ हंस हेम्ब्रम से मुलाकात की। उन्होंने छात्रों के जाति और आय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सीओ और बीडीओ के पद रिक्त होने से विकास कार्य ठप है। ज्ञात हो कि छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च तक प्रमाण पत्र नहीं बनने से समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई भी छात्र आवेदन से वंचित रहा तो प्रशासन जिम्मेदार होगा और पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...