बोकारो, जनवरी 12 -- जेएलकेएम पेटरवार प्रखंड का मना मिलन समारोह फुसरो, प्रतिनिधि। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पेटरवार प्रखंड दस पंचायत का वनभोज सह मिलन समारोह रविवार को चलकरी स्थित दामोदर नदी तट पर आयोजित किया गया। मुख्य रुप से शामिल मोर्चा की केंद्रीय सचिव स्नेहा रानी ने कहा कि वनभोज व मिलन समारोह एक समारोह है इसके बहाने एक स्थान पर जुटने का मौका मिलता है। आगे कहा की पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को एकसूत्र में जोड़कर रखने के लिए सभी को मेहनत करने की जरूरत है। मोर्चा के सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो पुरे झारखंड के 81 विधायक में सबसे मेहनती व आमजन का एकमात्र नेता हैं। उनके दिए गए निर्देश के अलोक सभी सिपाही को सजग रहने की जरूरत है। नेता परवेज राजू ने कहा की जेएलकेएम के सिपाही न तो गलत करेगा ओर न ही गलत सहेगा। सुरेंद...