जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने गोविंदपुर की शराब दुकान के स्थल को लेकर विरोध दर्ज कराया है। जेएलकेएम के नेताओं ने सोमवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर तीन बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज कराई है। उनका कहना है कि प्रस्तावित शराब दुकान दुर्गा पूजा मैदान सह मंडप से मात्र 50 फीट की दूरी पर है। आबकारी नियमों के अनुसार धार्मिक या सार्वजनिक स्थलों के निकट शराब दुकान खोलना प्रतिबंधित है। उनका यह भी कहना है कि यह दुकान उनके आवासीय क्षेत्र की मुख्य सड़क के बगल में है। इससे वहां पर असामाजिक तत्वों की भीड़ जुटेगी। इससे असुरक्षा व असुविधा बढ़ेगी। महिलाओं व राहगीरों को परेशानी होती है। दुकान खुली तो यह परेशानी बढ़ जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में जिला महासचिव दिनेश महतो, नगर जिला अध्यक्ष राम प्रसाद महतो, कोल्हान प्रवक्ता माधव ...