रामगढ़, जुलाई 16 -- केदला, निज प्रतिनिधि। केदला उत्खनन परियोजना रोड सेल को लेकर केदला बस्ती हरिजन टोला में सोमवार को अनुसूचित जाति जनजाति समाज के लोगों ने एक बैठक किया। जिसकी अध्यक्षता केदला मध्य पंचायत समिति सदस्य आरती देवी और संचालन बालेश्वर तूरी ने किया। इसमें केदला बस्ती और जोडरागोड़ा के विस्थापितो ने जेएलकेएम नेता बिहारी महतो के रोड सेल को लेकर किए गए बयानों का कड़ा विरोध किया। लोगों ने कहा कि बिहारी महतो का बयान से हमलोग काफी दुखी हैं। उन्होंने बोला है कि तुरी और मांझी सब का जमीन केदला में नहीं गया है। इसलिए सेल में बराबरी का हिस्सेदारी नहीं मिलेगी। जिसकी जमीन जितनी जाएगी, उसकी हिस्सेदारी उतना ही मिलेगी। जबकि पूर्व में ही हमलोगों का जमीन केदला उत्खनन परियोजना के अंतर्गत लगभग 40-50 एकड़ चली गई है। किसी नेता की ओर से दिए गए ऐसी बयान की...