बोकारो, दिसम्बर 15 -- चंदनकियारी, प्रतिनिधि। झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा चंदनकियारी विधान सभा की ओर से सुभाष चौक चंदनकियारी में जेएलकेएम नेता अर्जुन रजवार का स्वागत किया गया। इस संबंध में रजवार ने कहा कि केंद्रीय कमेटी के निर्णय व मोर्चा सुप्रिमो के आदेश के अनुपालन में डुमरी विधान सभा के बिनोद बिहारी महतो चौक से राज्य की पांच ज्वलंत समस्या को लेकर लगभग 200 किमी पदयात्रा करके सरकार को जगाने का प्रयास किया गया। उन्होने कहा कि 1932 के आधार पर स्थानीय नीति, नियोजन नीति, राज्य में रिक्त पड़े सभी पदों पर नियुक्ति, एक्जाम कैलेंडर जारी करने सहित अन्य मसलों को लेकर पदयात्रा किया गया। पार्टी सुप्रिमो जयराम महतो के नेतृत्व में सीएम व राज्यपाल से मिलकर इन मांगों को रखा जाएगा। मौके पर बिरू महतो, परमेश्वर महतो, चंदन कुमार, इम्तियाज अंसारी, नाजिर अंसारी, ...