पलामू, अगस्त 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम)की पलामू जिला कमेटी की बैठक में सदस्यता अभियान को तेज करने का निर्णय लिया गया। विभिन्न पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता पार्टी में शामिल करने की दिशा में प्रयास करने का निर्णय लिया गया। पार्टी सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो के कार्यक्रम के फलाफल की चर्चा की गई। पलामू जिले के जिन नेताओं को केंद्रीय कमेटी में जिम्मेवारी मिली है उन्हे सम्मानित भी किया गया। जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार मेहता की अध्यक्षता में मेदिनीनगर के पलामू क्लब में हुई बैठक में 3 अगस्त 2025 को हुई बैठक में उपस्थित साथियों को कार्यभार संभाला गया। तय हुआ कि बहुत जल्द सभी प्रखंडों का दौरा कर सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी। पार्टी ने दो अधिकारियों को केंद्रीय कमेटी में जगह मिलने की खुशी में सम्मान...