रांची, अगस्त 31 -- खूंटी, प्रतिनिधि। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने रविवार को खूंटी प्रखंड के रेवा, इदरी, बेलवादाग, बिरहु और चिरुहातु गांव में ग्रामीणों संग बैठक की। बैठक में नॉलेज सिटी परियोजना के लिए अधिग्रहित जमीन का लंबित मुआवजा और नॉलेज रिम्स-2 के निर्माण जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई। ग्रामीणों ने पार्टी नेताओं से एकजुट होकर जमीनी मुद्दों पर संघर्ष तेज करने की मांग की। इधर, जेएलकेएम ने सदस्यता अभियान के तहत मुरहू प्रखंड के गुरमी, कूड़ापूर्ति और खूंटी प्रखंड के जिलिंगा गांव का दौरा किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण पार्टी से जुड़े। बैठक में केंद्रीय महामंत्री मनीष साहू, जिलाध्यक्ष कुमार ब्रजकिशोर, महामंत्री विश्वकर्मा उरांव, महिला मोर्चा अध्यक्ष पम्मी देवी, एसटी महिला अध्यक्ष रीना लकड़ा, महासचिव विक्रम महत...