रामगढ़, अगस्त 13 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला मठवाटांड में झारखंड लोकतांत्रिक क्रतिकारी मोर्चा की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार चक्रपाणि व सचालन कमल प्रसाद के द्वारा किया गया । 15 अगस्त और करमा महोत्सव के बारे मे चर्चा परी चर्चा किया गया। 15 अगस्त मठवाटांड मैं ही झंडोतोलन करने का निर्णय लिया गया । मूख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय सचिव ,सतोष चौधरी व केंद्रीय उपाध्यक्ष पवन महतो उपस्थित हुए। साथ ही करमा महोत्सव को लेकर स्थल चयन व तिथि निर्धारित को लेकर विशेष चर्चा किया गया। मौके पर जिला प्रवक्ता पांडव महतो, जिला संगठन महामंत्री देवेंद्र कुमार, जिला महामंत्री मुख्तार अंसारी, जिला सचिव नरेंद्र कुमार, जिला संगठन महामंत्री कृष्ण कुमार, रवि ठाकुर, कमल प्रसाद, रामधन करमाली, राजू हासदा, मिथिलेश कोटवार, बसंत कुमा...