रामगढ़, जुलाई 21 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। मंझला चुंबा पंचायत भवन में रविवार को जेएलकेएम कार्यकर्ता सम्मेलन सह जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस कार्यकर्ता सम्मेलन सह जनता दरबार में बतौर मुख्य अतिथि डुमरी विधायक जयराम महतो उपस्थित थे। सम्मेलन में पहुंचने पर जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने जयराम महतो का माला पहनाकर स्वागत किया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक जयराम महतो ने कहा कि झारखंड सरकार विस्थापन मुद्दे पर विफल रही है। झारखंडियों को उनका हक और अधिकार नहीं मिल रहा है। जेएलकेएम पार्टी ही झारखंड की रक्षा करने के साथ उनका हक अधिकार दिला सकती है। कहा जेएलकेएम को मजबूत करने के लिए पूरे प्रदेश में कार्य किया जा रहा है। जयराम महतो ने मंझला चुंबा में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान दूसरे दलों के भारी संख्या में समर्थक जेएलकेएम पार्टी की सदस्यता ग्रहण...