भागलपुर, मई 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। डॉ. केके सिन्हा के निधन के बाद रिक्त चल रहे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पद पर चिकित्सक-शिक्षक की नियुक्ति बुधवार को कर दी गई। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग बिहार की विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ. रेणु कुमारी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा बनेंगे। डॉ. शर्मा अब तक मायागंज अस्पताल के अधीक्षक पद पर तैनात थे। वहीं मायागंज अस्पताल का अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार को बनाया गया है। डॉ. अविलेश कुमार, इससे पहले अस्पताल के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष थे। डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि वे शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे मेडिकल कॉलेज जाकर प्राचार्य पद पर योगदान देंगे। वहीं डॉ. अविलेश कुमार ने बताया कि वे शुक्रवार की सुबह दस बजे अधीक्षक पद पर योगदान ग्रहण क...