चक्रधरपुर, सितम्बर 9 -- चक्रधरपुर। आगामी 10 सितंबर को जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय परिसर में शिक्षक दिवस सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। हिंदी विभाग एवं महाविद्यालय परिवार की ओर से आयोजित सम्मान समारोह दस बजे से आरंभ होगी। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इसकी तैयारियां अंतिम चरण पर है। कॉलेज के छात्र-छात्राएं नृत्य, गीत एवं अन्य विषय पर अभ्यास भी कर रहे हैं। इसकी जानकारी हिंदी विभाग की ओर से दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...