चक्रधरपुर, सितम्बर 25 -- चक्रधरपुर। जवाहरलाल नेहरू कॉलेज चक्रधरपुर में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) दिवस एक सादे समारोह में मानया गया। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ राष्ट्र सेवा करना ही एनएसएस का मुख्य उद्देश्य है। एनएसएस व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण का माध्यम है। उन्होंने छात्रों को सेवा योजना से जुड़ने की बात कही। वहीं मौके पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. आदित्य कुमार ने एनएसएस के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुये कहा कि एनएसएस छात्र-छात्राओं में निडरता, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के विकास में सहायक है। सरकार के द्वारा दिये गये विभिन्न कार्यक्रमों और सामुदायिक सेवा आवश्य भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से कॉलेज के प्राचार्य ड...