चक्रधरपुर, नवम्बर 11 -- चक्रधरपुर। जवाहरलाल नेहरू कॉलेज चक्रधरपुर के प्रो. आदित्य कुमार का स्थानांतरण होने के बाद सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानांतरित प्रो. आदित्य कुमार को प्राचार्य श्रीनिवास कुमार ने फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। प्रोफेसर आदित्य ने बताया कि यह महाविद्यालय जिसने मुझे एक शिक्षक बनाया, यहां के एक-एक बच्चे एवं हमारे शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिला है। इस अवसर पर उन्होंने सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं महाविद्यालय के बच्चों को शुभकामनाएं दी। मौके पर महाविद्यालय के अन्य प्रोफेसर संजय बारिक, पंकज कुमार प्रधान, धीरज महतो सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...