चक्रधरपुर, अक्टूबर 17 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू कॉलेज चक्रधरपुर में लंबे समय से उर्दू व्याख्याता का पद रिक्त पड़ा हुआ है। इसको लेकर अंजुमन इस्लामिया, चक्रधरपुर ने कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के कुलपति को पत्र लिखकर शीघ्र नियुक्ति की मांग की है। संस्था ने चेतावनी दी है कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो मामला उच्च अधिकारियों व शिक्षा विभाग तक पहुंचाया जाएगा। अंजुमन इस्लामिया के सचिव बैरम खान ने बताया कि उर्दू विषय के विद्यार्थी पिछले कई वर्षों से बिना शिक्षक के पढ़ाई कर रहे हैं। नियमित कक्षाओं के अभाव में छात्र परीक्षा की तैयारी भी नहीं कर पा रहे हैं। यह स्थिति विद्यार्थियों के भविष्य के साथ सीधा अन्याय है। उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा संस्था को सामूहिक आवेदन सौंपा गया था, जिसमें कॉलेज मे...