भागलपुर, जुलाई 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलज (जेएलएनएमसीएच) में 14 वर्ष की बच्ची का सफलतापूर्वक टेम्पोरोमैंडिबुलर ज्वाइंट एंकिलोसिस (टीएमजे) सर्जरी हुई। अस्पताल के कान, नाक एवं गला विभाग द्वारा 14 वर्षीय शकीना का ऑपरेशन सोमवार को हुआ। वह बच्च्ची पिछले पांच सालों से इस समस्या से जूझ रही थी। वह केवल तरल पदार्थ पर ही जीवन जी रही थी। यह ऑपरेशन विभाग के हेड डॉ. धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ। इसमें डॉ. रमन सहयोगी टीम स्टॉफ सुप्रिया, रीना, डॉली ने लगभग चार घंटे के ऑपरेशन के बाद सफलता पाई। इस ऑपरेशन में निश्चेतक डॉ. सीवीके, डॉ. शहजाद अख्तर एवं जितेंद्र कुमार की टीम ने बच्ची को बेहोश किया। संस्थान का कहना है कि इस तरह का ऑपरेशन पहली बार हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...