भागलपुर, मई 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सात साल में अधिकांश समय बंद रहे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) में 17 बेड की आईसीयू के शुरू होने के दिन आ गये हैं। अगर सब कुछ सही रहा तो इस आईसीयू का न केवल संचालन शुरू हो जाएगा, बल्कि रेफर का दर्द सहने वाले मरीजों को राहत मिलेगी। गौरतलब हो कि मायागंज अस्पताल की आईसीयू में बेड न मिलने के कारण रोजाना 12 से 14 मरीज इलाज के लिए रेफर हो जाते हैं। अभी 24 बेड की आईसीयू, नई आईसीयू शुरू होने पर होंगे कुल 41 बेड मायागंज अस्पताल की जनरल आईसीयू में 24 बेड उपलब्ध हैं। वहीं अगर बंद पड़ी 17 बेड की आईसीयू को शुरू कर दिया जाता है तो जनरल आईसीयू में कुल बेड की संख्या बढ़कर 41 पर पहुंच जाएगी। वहीं इस आईसीयू में बच्चों के लिए आईसीयू (पीकू यानी पीडियाट्रिक आईसीयू) का संचालन होता है। इसमें...