भागलपुर, जनवरी 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता रोजाना 1500-2000 मरीजों का इलाज करने वाले जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के मुख्य द्वार पर ऑटो व टोटो चालकों ने 'स्टैंड' बना लिया है। गेट के ठीक सामने वाहन खड़े कर सवारी भरने से मरीजों व एंबुलेंस को भारी असुविधा हो रही है। शुक्रवार दोपहर 12 बजे एक एंबुलेंस को प्रवेश में 10 मिनट लगे। चालक हॉर्न बजाता रहा, लेकिन ऑटो चालक सवारी भरते रहे। मरीज संजय कुमार ने बताया कि दो दिन पहले टोटो हटाने पर मारपीट की धमकी मिली। चालक आपस में ही झगड़ पड़ते हैं। अधीक्षक डॉ. हिमांशु परमेश्वर दुबे ने कहा कि महापौर व बरारी थानेदार को शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब एसएसपी व डीएम को पत्र लिखकर जाम मुक्ति की मांग करेंगे। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल समाधान की अपील की है। ड्यूटी बदलाव व यूनिफॉर...