भागलपुर, दिसम्बर 16 -- भागलपुर। मंगलवार की सुबह में मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हिमांशु परमेश्वर दुबे ने हॉस्पिटल परिसर स्थित फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। मंगलवार की सुबह करीब दस बजे फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल के निरीक्षण को पहुंचे अस्पताल अधीक्षक ने मरीजों से डॉक्टरों के इलाज, नर्सों की सेवा व अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं व दवा आदि की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की। जहां एक मरीज ने बताया कि यहां के डॉक्टर ने कुछ दवा बाहर की लिखी, इस पर अधीक्षक ने पीजी डॉक्टर को बुलाकर बाहर की दवा लिखने के बाबत पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने अटेंडेंस रजिस्टर का मुआयना किया। इस मौके पर उनके साथ हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...