भागलपुर, जनवरी 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जेएलएनएमसीएच) के अधीक्षक डॉ. हिमांशु परमेश्वर दुबे ने गुरुवार को अस्पताल के इमरजेंसी का निरीक्षण किया। पूर्वाह्न करीब 11 बजे अस्पताल अधीक्षक डॉ. दुबे इमरजेंसी पहुंचे और वहां पर ट्राइएज रूम व एसीओ रूम में तैनात डॉक्टरों की उपस्थिति को देखा और जांचा। इसके बाद वे सीधे सर्जरी विभाग के बर्न वार्ड पहुंचे। यहां पर उन्होंने बर्न वार्ड की सुविधाओं का जायजा लिया और बर्न वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों का चादर रोजाना बदलने का निर्देश दिया। इस मौके पर हास्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...