रुडकी, अगस्त 25 -- अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सोमवार को प्रशासनिक टीम सुनहरा वार्ड पहुंची। टीम ने श्यामनगर क्षेत्र में तेज बारिश से प्रभावित घरों का निरीक्षण किया और नुकसान का आकलन करते हुए रिपोर्ट तैयार की। गौरतलब है कि शनिवार को हुई भारी बारिश के चलते कई घरों को क्षति पहुंची थी और जलभराव की वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तहसील प्रशासन की ओर से अब क्षेत्र में हुए नुकसान का विस्तृत सर्वे किया जा रहा है। सोमवार को टीम ने श्यामनगर क्षेत्र में पहुंचकर कुछ घरों में हुई क्षति का निरीक्षण किया। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सोनू कश्यप ने बताया कि टीम ने पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और नुकसान की जानकारी ली। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेट ने कहा कि क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का...