रुडकी, सितम्बर 16 -- तहसील दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित 50 से अधिक शिकायतें फरियादियों ने अधिकारियों के सामने रखी। जिनमें राजस्व, विद्युत, पेयजल, सड़क,अतिक्रमण और राशन कार्ड आदि से संबंधी समस्याएं प्रमुख रहीं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने जनसमस्याओं को सुनकर अधिकांश का समाधान किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने शेष शिकायतों को अगले तहसील दिवस तक निपटाने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से फील्ड में जाकर जनसमस्याओं को समझने और समाधान सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...