रामगढ़, मार्च 9 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की भुरकुंडा नगर इकाई ने जेएम कॉलेज में महिला सशक्तिकरण पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री अभिनव यादव ने किया। इसमें मुख्य रूप से उपस्थित जिला संयोजक शुभम गिरि ने कहा की नारी सशक्तिकरण केवल एक विचार नहीं, बल्कि एक क्रांति है, जो समाज में महिलाओं को समानता, स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता प्रदान करने के लिए जरूरी है। वहीं एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शीला सिंह ने कहा कि महिलाएं कभी कमजोर थी ही नहीं। उन्हें बस आत्म चिंतन कर आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जहां की महिलाएं सशक्त हैं, वो देश और समाज हमेशा अग्रिम पंक्ति में होगा। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनाली भारती, द्वितीय स्थान मुस्कान कुमारी औ...