रामगढ़, नवम्बर 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा स्थित जेएम कॉलेज में लर्नेट स्किल्स लिमिटेड के तहत संचालित ग्रेजुएट एंप्लॉयबिलिटी ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत मंगलवार को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन हुआ। इस प्लेसमेंट ड्राइव में एक्सिस बैंक, विवो इंडिया, आउटर ऑर्बिटल, टीवीएस समेत कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। ड्राइव में लगभग 50 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 8 विद्यार्थियों का चयन 2 लाख 20 हजार रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ। चयनित छात्रों में खुशी की लहर देखी गई और कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपने अनुभव भी साझा किए। मौके पर प्राचार्या डॉ शीला सिंह ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित कंपनियों में होना पूरे कॉलेज परिवार के लिए गर्व का विषय है। यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन ...