नई दिल्ली, जुलाई 12 -- दिल्ली विश्वविद्यालय के अधीन कार्यरत नॉन-कॉलेजिएट विमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) के तहत जीजस एंड मैरी कॉलेज में पढ़ाई कर रही छात्राओं के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 से अपने एनसीडब्ल्यूईबी शिक्षण केंद्र को बंद करने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण कॉलेज ने इस निर्णय के बारे में डीयू को अगवत कराया इसके बाद डीयू ने देशबंधु कॉलेज में उन छात्राओं को पढ़ने का प्रबंध किया है। कॉलेज की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि वर्तमान में जेएमसी से जुड़े सभी एनसीडब्ल्यूईबी छात्राएं और भविष्य में होने वाले नए प्रवेश अब देशबंधु कॉलेज के एनसीडब्ल्यूईबी केंद्र में स्थानांतरित किए जाएंगे। इस संबंध में छात्राओं को देशबंधु कॉलेज के शिक्षक-प्रभारी से संपर्क करने की सलाह दी गई है। छात्राओं ...