जमशेदपुर, दिसम्बर 5 -- बिस्टूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जेएमए स्टोर्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में हुई 12 लाख रुपये की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जांच में सामने आया कि इस चोरी की घटना को अंजाम किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि कंपनी के ही एक कर्मचारी रवि रंजन ने दिया था। 1 दिसंबर को ऑफिस की अलमारी से नकद राशि गायब हो गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद बिस्टुपुर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कर्मचारियों से पूछताछ के आधार पर संदेह एक कर्मचारी पर गहराया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी कर्मचारी ने चोरी की बात स्वीकार कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से कुल 8 लाख 91 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। शेष राशि के बारे में भी पूछताछ जारी है। ...