देहरादून, मई 29 -- जेएमएस संगीत अकादमी ने अपना 25 वां वार्षिक संगीत समारोह गुरुवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में धूमधाम से मनाया। अकादमी से जुड़े प्रतिभावान युवाओं ने भारतीय शास्त्रीय संगीत की विभिन्न विधाओं की सुरमयी प्रस्तुति दी। मौके पर गायिका गुरु इला डे, डॉ.विजय गोडबोले, डॉ.सीमा रस्तोगी को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि संस्कृति निदेशक युगल किशोर पंत, संरक्षक कैंट विधायक सविता कपूर, संस्कृति निदेशक बीना भट्ट ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जेएमएस की अध्यापिका और संयोजिका लक्ष्मी मिश्रा के निर्देशन में संस्था के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, राग बागेश्री, तराना, राग देश जैसी कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी। शारदा ध्यानी के निर्देशन में नृत्य कुंज की छात्राओं ने गणेश वंदना की। तबला वादन में पंडित अजय शंकर मिश्र...